September 23, 2024

इंदौर आईआईएम का सांस्कृतिक, प्रबंधन और साहित्यिक उत्सव अथर्व दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साह और उल्लास।

एक्सपोज़ टुडे।

आईआईएम इंदौर आईपीएम के वार्षिक सांस्कृतिकप्रबंधन और साहित्यिक उत्सव – अथर्व का दूसरा दिन उत्साह से पूर्ण रहा एक ओरवाद-विवाद टीमों का तर्कों का संघर्ष था तो दूसरी ओर नृत्य दल अपनीखूबसूरत प्रस्तुतितों की तैयारी कर रहे थे केस स्टडी के प्रतिभागी जहां अपने सुझावों को सुदृढ़ कर रहे थे, वहीं दूर से सुनाई दे रहे म्यूजिक बैंड का संगीत सभी को झूमने पर मजबूर कर रहा था आज आईआईएम इंदौर का परिसर प्रतिभाकड़ी मेहनत के रंग और जुनून से भरा हुआ था

अथर्व का पहला दिन श्री आशीष सोलंकी द्वारा शानदार कॉमेडी प्रदर्शन से समाप्त हुआ था, और दूसरे दिन की शुरुआत भी रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों से हुई हल्ला बोल: नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों को संबोधित किया और दर्शकों को प्रेरित किया। इनमें मासिक धर्मके प्रति जागरूकता, वृद्धावस्था, संसाधनों की अधिक खपतपानी की उपलब्धतापुरुषों के साथ होने वाली घरेलु हिंसा, आदि शामिल थे।

वर्व: समूह नृत्य प्रतियोगिता में डांस ग्रुप्स ने बेहद सुंदर और ऊर्जावान प्रदर्शन दियाऔर उत्साह और रोमांच का माहौल बनाया। क्रेस्केंडो: एकॉस्टिक इवेंट में पूरे भारत के प्रतिभागियों ने संगीत की प्रस्तुति दी। क्रेस्केंडो में जज के रूप में श्री ईशान कृष्ण थे। डेलीरियम: द बैटल ऑफ द बैंड्स दिन का मुख्य आकर्षण रहाजिसे एप्रीकॉट, मॉडर्न रॉक बैंड ने जज किया। बेहतरीन प्रदर्शनों से सभी मंत्रमुग्ध हो गए

मैनेजमेंट और लिटरेरी इवेंट्स में अवंत गार्डे: द बी-प्लान इवेंट मेंप्रतिभागियों ने अपने नवीन विचारों को उद्योग के दिग्गजों के सामने पेश किया। इस कार्यक्रम को इकोसिस्टम वेंचर्स के श्री शैलेश जैन और श्री किंजलक पंचोली ने जज किया। सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमइम्पेरियम: द स्ट्रैटेजी केस स्टडी इवेंट का पहला राउंड भी आयोजित किया गया था। अमेज़ॅन में स्ट्रैटेजी में सीनियर प्रोग्राम मैनेजर कर्नल पंकज सिंघई और प्रो. पुण्यश्लोक द्विबेदी, फैकल्टी, आईआईएम इंदौर ने इस इवेंट को जज किया।

अथर्व के दूसरे दिन का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ। सीक ने आईआईएम इंदौर परिसर के क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन प्रस्तुति दीइसमें 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। 

फेस्ट के तीसरे दिन पहले दो दिनों में आयोजित सभी प्रबंधनसाहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के फाइनल राउंड होंगे।

Written by XT Correspondent