November 30, 2024

सावधान….ठगी का नया कारोबार

इंदौर। वीआईपी मोबाईल नंबर का लालच देकर गिरोह द्वारा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। डाॅक्टर ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से ठगी के नए कारोबार का खुलासा किया है।

दरसल मामला इंदौर शहर का है। डाॅक्टर अनिल गर्ग को वाट्सएप पर वीआईपी नंबर के लेने के लिए मैसेज आया। जिस पर कुछ वीआईपी नंबर थे और नीचे नंबर की कीमत लिखी हुई थी। मैसेज के अंत में वरूण नाम लिखा हुआ था। डाॅक्टर ने उसे फोन किया तो वरूण ने कहा सर ये नंबर एयरटेल कंपनी का है। इसके लिए आपकों कंपनी के खाते में रू 50,000 (पचास हजार रूपए) जमा कराने होगें। इसके बाद आपको नंबर मिल जाएगा। डाॅक्टर ने कहा इसके लिए मुझे क्या-क्या देना होगा। तो वरूण ने कहा आपके आधार कार्ड की काॅपी और एक मोबाईल नंबर देना होगा। इसके बाद गिरोह ने डाॅक्टर को एयरटेल कंपनी के नाम से बिल भेजा। जब डाॅक्टर ने एयरटेल कंपनी से इसकी जानकारी ली तो वह भी आश्चर्य में पड़ गए। कंपनी ने कहा हमारे यहां ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं है।

इसके बाद डाॅक्टर कोटक महिंद्रा बैंक पहुचें और गिरोह द्वारा दिए गए खाते नंबर की जानकारी मांगी। इस पर बैंक ने डाॅक्टर को बताया कि इस खातें पर पैसे डालते ही निकल जाते हैं । जब इस गिरोह का सच सामने आया तो डाॅक्टर ने एक वीडियों बनाया और लोगों को इसके लिए जागरूक रहने को कहा। डाॅक्टर ने इस गिरोह का नाम और नंबर भी जारी किया है।

Written by XT Correspondent