एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च ने छात्रों के लिए यातायात नियमों और साइबर अपराध के बारे में जागरूकता अभियान चलाया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्रा ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व और सड़क पर सुस्ती दिखाने के खतरनाक परिणामों के बारे में बताया। श्री उमाकांत चौधरी डी.एस.पी. (ट्रैफिक), इंदौर, प्रो। मनीष पांचाल, एसोसिएट प्रोफेसर, एसजीएसआईटीएस और श्री हरीश सोलंकी, उप-निरीक्षक, साइबर अपराध शाखा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रो। मनीष पांचाल ने सड़कों के निर्माण में तकनीकी गड़बड़ियों की जानकारी दी जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जब साइबर अपराध समाज में एक खतरा बन गया है, श्री हरीश सोलंकी ने दर्शकों को साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं के बारे में आगाह किया।
इस अवसर पर एक्रोपोलिस के गणमान्य व्यक्ति, श्री गौरव सोजतिया, अध्यक्ष, डॉ। जयंतीलाल भंडारी, उपाध्यक्ष, डॉ। अशोक झावर, प्रिंसिपल और डॉ। मनीष जैन, वाइस प्रिंसिपल भी उपस्थित थे। डॉ। पूनम सिंह इस आयोजन की संयोजक थीं।