November 23, 2024

चुनाव में हनुमान भक्त की नैया पार लगाएँगे बजरंगबली ?

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है । 3 नवंबर को चुनाव होंगे और 10 नवंबर को मतगणना होगी फिर यह तय हो जाएगा एमपी में राज कौन करेगा ? लेकिन कांग्रेस द्वारा धर्म और समाज को लेकर पिछली सरकार में किए गए काम कांग्रेस को चुनाव में मददगार साबित हो सकते हैं ।

सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है इस पर लिखा है हनुमान भक्त कमलनाथ को मिला वरदान 29 सितंबर मंगलवार को चुनाव की घोषणा 3 नवंबर मंगलवार वोटिंग फिर 10 नवंबर मंगलवार काउंटींग । चुनाव रोचक हो गए हैं। इस पोस्टर के बाद सोशल मीडिया पर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।

कांग्रेस ने किए धर्म के कई काम
कांग्रेस ने धर्म पर से बीजेपी के एकाधिकार को ख़त्म कर दिया है । कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में गौ शालाएँ बनवाने की शुरूवात की थी । वहीं उज्जैन के महाँकाल मंदिर का मास्टर प्लान भी बनवाया था ।
चुनाव परिणाम बताएँगे बजरंग बली विकास करने वाले कमलनाथ का साथ देंगे या अपनी पार्टी और सरकार को धोखा देने वाले ग़द्दारों का ।

Written by XT Correspondent