November 29, 2024

खरगोन में सेल्फ़ी पर बैन, धारा 144 लागू

खरगोन। नर्मदा नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान लगातार हादसे हो रहे हैं। इसको देखते हुए खरगोन जिले के कलेक्टर ने ऐसे खतरनाक स्थानों पर धारा 144 लागू करते हुए मोबाईल से सेल्फी और फ़ोटो खींचने पर रोक लगा दी है।

मण्डलेश्वर स्थित नर्मदा पुल से कल शाम मछलियों को चने डाल रही है वंदना यादव नाम की एक 15 वर्षीय युवती पुल से अचानक नर्मदा नदी में गिर गई थी। नर्मदा नदी में बहाव तेज होने के बाद घटना के दूसरे दिन भी युवती नहीं मिल पाई। फिलहाल होमगार्ड की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। करीब 13 दिन पूर्व भी अपने भाई को राखी बांधकर पति के साथ घर लौट रही रुपाली पटेल नाम की एक महिला सेल्फी खिंचाने के चक्कर में नर्मदा पुल से अचानक गिर गई थी।

नर्मदा पुल सहित घाटों और अन्य प्राकृतिक झरनों पर लगातार हो रहे हादसो के बाद खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ द्वारा ऐसे खतरनाक स्थानों पर धारा 144 लागू करते हुए मोबाईल से सेल्फी और फ़ोटो खींचने पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग नर्मदा घाटों और किनारों पर पहुँचकर मोबाईल से सेल्फी के साथ फोटो खींच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भगवानपुरा स्थित सिरवेल महादेव के प्राकृतिक झरने में भी 6 दिन पूर्व सेल्फी खींचने के दौरान महाराष्ट्र का एक युवक चट्टानों से उछलकर सीधे झरने के गहरे कुंड में गिर गया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रस्सों के सहारे रेस्क्यू कर बचा लिया गया।

सेल्फी पर रोक लगाने के मामले को लेकर खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ का कहना है कि सेल्फी के चक्कर मे लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसके बाद फैसला लिया गया है कि इस तरह की दुर्घटनाएं रोकने के लिए नर्मदा पुल सहित घाटों और झरनों पर धारा 144 लागू करते हुए तत्काल प्रभाव से सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वहीँ कल शाम को मंडलेश्वर नर्मदा पुल से युवती के गिरने के बाद वहाँ मौजूद उसके भाई का कहना है कि मैं अपनी बहन को मण्डलेश्वर से नए कपड़े दिलाकर वापस अपने गाँव देवला लौट रहा था तभी बहन नर्मदा पुल से मछलियों को चने डालने के दौरान अचानक पुल से सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। जिसका अभी तक सुराग नही लग पाया है।

Written by XT Correspondent