एक्सपोज़ टुडे।
द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया (आईसीएआई)द्वारा हर साल देश भर में स्थित 167 शाखा एवं 5 रीजनल काउंसिल को साल भर किए गए कार्यों के आधार पर प्रथम व द्वितीय बेस्ट ब्रांच व बेस्ट रिज़न अवार्ड दिए जाते हैं।
2021 के लिए सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल को 70वें वर्ष के इतिहास में पहली बार सीआईआरसी (आईसीएआई की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद को देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र पुरस्कार मिला है।
कानपुर और इंदौर की अगुवाई वाली आईसीएआई सेंट्रल रिजन काउंसिल के चेयरमेन सीए निलेश गुप्ता ने मीडिया से यह बात शेयर करते हुए बताया सेंट्रल इंडिया रीज़न में मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, राजस्थान के शहरों में सीए की शाखाएं आती हैं। क़रीब 61 हज़ार सीए इनके सदस्य हैं। पहली बार सेंट्रल रीजन में छोटे उधोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। उधमी हेल्प लाइन पर मेक इन इंडिया सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के साथ चार्टड एकाउंटेंस का सहयोग भी पूरी तरह नि शुल्क लें सकेंगे।