November 30, 2024

दर्जनभर सुपरवाइजर, 25 ठेकेदार, 24 घंटे काम और नंबर वन बना बैतूल रेलवे स्टेशन

बैतूल। स्वच्छता रैंकिंग में बैतूल रेलवे स्टेशन ने बड़ी छलांग लगाते हुए 36वां स्थान हासिल किया है। बैतूल रेलवे स्टेशन नागपुर रेल मंडल में अव्वल आया है जबकि मध्यप्रदेश में उसे दूसरे नंबर की रैंकिंग मिली है। बैतूल रेलवे स्टेशन की इस उपलब्धि पर रेलकर्मी बेहद खुश हैं। वे इससे भी अधिक रैंकिंग पाने का संकल्प दोहरा रहे हैं।

भारतीय रेल पर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के थर्ड पार्टी सर्वे की स्वच्छता रैंकिंग -2019 में बैतूल स्टेशन को 611 स्टेशनों में से 36वां स्थान मिला है। 2017 में बैतूल स्टेशन को 239वीं जबकि 2018 में 176वीं रैंक मिली थी। इस बार बैतूल स्टेशन ने लंबी छलांग लगाते हुए नागपुर रेल मंडल में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीँ मध्य प्रदेश में स्थित रेलवे स्टेशनों में बैतूल स्टेशन दूसरे नंबर पर रहा है। बता दे कि बैतूल स्टेशन पर यह सर्वे 12 एवं 13 सितम्बर को किया गया था।

बैतूल स्टेशन पर एक दर्जन सीनियर सुपरवाइजर एवं 25 ठेका सफाई कामगारों की टीम 24 घंटे सफाई करती है। रेलवे स्टेशन का पूरा प्लेटफार्म, गार्डन, गलियारा, पीने का पानी और वेटिंग रूम की अच्छे सफाई की जारी है। यात्री चाहते हैं कि प्रधानमंत्री की स्वच्छता की पहल हर कोई अपनाये और बैतूल स्टेशन की तरह देश के सभी स्टेशन साफ और स्वच्छ रहे।

Written by XT Correspondent