September 23, 2024

भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर से फेसबुक एड के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
भोपाल सायबर क्राईम ब्रान्च की टीम ने इन्दौर से एक युवक को गिरफ़्तार किया है। आरोपी इंदौर में रहकर  लगभग 02 माह से खुद  के मकान से लोगो को धोखाधडी के कॉल कर रहा था। पहले बेरोजगार लोगो को प्रतिष्ठित कंपनियो में नौकरी का देता,फिर वाट्सअप के माध्यम से फ़र्ज़ी जॉब आफर लेटर भी भेजता और फिर किस्तों में रूपए ले लेता। इस तरह 2 माह में लाखों रूपए की ठगी आरोपी ने की है।
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान को हारिस खान नाम के व्यक्ति ने लिखित शिकायत कर बताया  फेसबुक एड के माध्यम से एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ उस पर एच आर शर्मा नामक व्यक्ति से नेशनल कंपनी में नौकरी के लिये बात हुई।उसके बाद रजिस्ट्रेशन चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज, कंफर्मेषन चार्ज एवं प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उसके के साथ कुल 34200/-रूपये की धोखाधडी की गई।
इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने द्वारिकापुरी निवासी आलोक आजाद को गिरफ़्तार किया । आलोक फेसबुक पर वर्क फ़्रॉम  होम नाम से फेसबुक आईडी बनाता है एवं संपर्क के लिये उस पर अपना मोबाइल नंबर पोस्ट करता है। जो लोग नौकरी के लिये आरोपी से फोन पर संपर्क करते है आरोपी के द्वारा उन लोगो को जॉब आफर की जाती है जिसके बाद बेरोजगार लोगो को नौकरी देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन चार्ज लिया जाता है एवं उन्हे फर्जी ज्वायनिंग लेटर वाट्सअप कर उनसे विभिन्न प्रकार के चार्ज जैसे रजिस्ट्रेशन चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज, कंफर्मेशन चार्ज एवं प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर पैसे जमा करवाकर धोखाधडी करता था तथा किसी भी प्रकार की कोई नौकरी नही दी जाती थी। धोखाधडी का पैसा फोनपे के माध्यम से  बैंक खाते में जमा करवाया जाता था और खाते में पैसा आते ही, तुरन्त खाते से पैसा निकाल लेता था और पैसा आने के बाद फरियादियो का मोबाइल नंबर ब्लॉक  कर देता था।
धोखाधडी मे उपयोग किये गये फोनपे नंबर एवं मोबाइल नंबरं के उपयोगकर्ताओं के
पर  अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 420 भादवि का केस दर्ज किया है।।
Written by XT Correspondent