November 24, 2024

भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर के लुटेरे को उठाया,हो गया शाहपुरा लूट का खुलासा।

एक्सपोज़ टुडे। 
भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंदौर के लुटेरों को धरदबोचा है यह इंदौर से वारदात करने के लिए भोपाल जाते थे। क्राइम ब्रांच ने शाहपुरा थाने में हुई लूट का खुलासा भी कर दिया है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया  3 अगस्त को थाना शाहपुरा पर  29 वर्ष  श्रुति कौशल निवासी डी सी 03/208 दानिश कुंज कोलार रोड ने शिकायत कर बताया की वह फिटनेस जिम  से निकलकर  पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर  घर जा रही थी । धारणी रेस्टोरेंट के पास पहुँची तो पीछे से दो अज्ञात लड़के पल्सर मोटर साइकिल से आये और महिला से बैग चैन छीन कर भाग गये जिससे महिला गिर गई और महिला को गंभीर चोट भी आई है । थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 467/22 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज किया। इसके बाद एडिसीपी क्राइम चौहान ने क्राइम ब्रांच की टीम को इस मामले में लगाया।एक आरोपी  योगेश की शिनाख्त पुलिस ने की यह इन्दौर से आकर बीमाकुंज भोपाल में अपने भाई राजेश टेकाम के घर में रहकर, अपने पुराने साथी के  साथ मिलकर दिया लूट की घटना को दे रहा था अंजाम । दूसरा आरोपी महेन्द्र चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी राजा चौहान का मकान भवानी नगर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर स्थाई निवास चांदपुर मंड़ी के पास देवरी जिला सागर है। आरोपीगण पूर्व में इन्दौर में लूट, डकैती, चोरी व अन्य जघन्य अपराध घटित कर चुके है । पूछताछ में आरोपियों ने कबूला की वे स्कूटी पर जाने वाली महिलाओ को जो अपने साथ  बैग लिए रहती थी । उनका पीछा कर सुनसान जगह पर करते थे लूट ।
आरोपी योगेश पर  इन्दौर के थाना बाणगंगा में दर्ज अपराध
अपराध क्र. – 420/19 धारा  399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र. – 05/19 धारा 41(1-4) ,102 सीआरपीसी 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र. – 342/19 धारा 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर
अपराध क्र.- 412/19 धारा 379 भादवि थाना बाणगंगा इन्दौर
Written by XT Correspondent