November 22, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 वर्षीय बच्ची की मौत पर व्यक्त किया दुःख

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में हुई 12 साल की बच्ची की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने मृत बच्ची के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही बीजापुर कलेक्टर को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘बीजापुर जिले के ग्राम आदेड़ की 12 वर्षीय बालिका जमलो मड़कम की मृत्यु अत्यधिक दुःखद है। इस कठिन समय में तात्कालिक सहायता के रूप में परिवारजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए एवं स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति देता हूँ। मैंने कलेक्टर बीजापुर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।‘

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रहने वाली 12 साल की बच्ची जमलो मड़कामी की लगातार 100 किलोमीटर पैदल चलने के कारण मौत हो गई है। रोजगार की तलाश में तेलंगाना गई जमलो मड़कामी 15 अप्रैल को लॉकडाउन बढ़ाए जाने के कारण तेलंगाना से बीजापुर के लिए रवाना हुई थी। लॉकडाउन के कारण ट्रांसपोर्ट बंद थे और साथ ही राज्यों की सीमा भी सील थी। इसलिए बच्ची ने तीन दिन लगातार चलकर जंगल के रास्ते करीब 100 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान बीहड़ों में तेज गर्मी और भूख-प्यास की वजह से बीजापुर के मोदकपाल गांव पहुंचकर बच्ची ने 18 अप्रैल को दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत जहां हई उससे 14 किलोमीटर की दूरी पर ही उसका घर था।

Written by XT Correspondent