रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट विधानसभा में रखेंगे। इस बार बजट 1.10 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
इस बार भूपेश बघेल सरकार का बजट मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई और पेयजल पर फोकस रहेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र की बात करे तो निशुल्क इलाज, अस्पतालों में मशीनरी, डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर घोषणाएँ हो सकती है।
इनके अलावा बजट में ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल सुविधा के विस्तार हेतु नल लगाने, नदियों में एनीकट बनाए जाने, अंग्रेज़ी मॉडल स्कूलों के विस्तार, 56 लाख एपीएल परिवारो को सस्ता चावल, धान खरीदी अंतर की राशि भुगतान जैसे प्रावधान हो सकते हैं।