रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सीएए वापस लेने की मांग की है। भूपेश बघेल ने अपने पत्र में सीएए को कानून की मूल भावना के विपरीत बताया। उन्होंने लिखा कि सीएए धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों में भेदभाव करता है।
भूपेश बघेल ने सीएए को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए जिनमे प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में मूलतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के निवासी हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में गरीब, अशिक्षित एवं साधनविहीन हैं, जिसे इस अधिनियम की औपचारिकता को पूर्ण करने में कठिनाइयों का निश्चित रूप से सामना करना पड़ सकता है।
भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा कि जनमानस में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, गरीब तबके एवं असाक्षर लोगों को असुविधा न हो, देश में शांति बनी रहे एवं संविधान की मूल अवधारणा सुरक्षित रहे, इन सबको देखते हुए मैं पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से आपने सीएए को वापस लेने का अनुरोध करता हूँ।