November 14, 2024

भू माफिया के विरुद्ध बड़ी कारवाई, 7 मकान तोड़ खाली कराई गई करोड़ों की ज़मीन।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।

इंदौर ज़िला प्रशासन द्वारा एंटी भू माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपए की ज़मीन भू माफिया के मुक्त कराई गई। नगर निगम द्वारा पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मन्दिर की बेशक़ीमती जमीन सर्वे नम्बर 393 रकबा 1.2630 hact की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच दिए गए , यहाँ 7 मकान भी बन रहे थे। इन सभी निर्माणों को तोड़ते हुए नगर निगम द्वारा जमीन खाली कराई गई है । मंदिर कीजमीन की कुल कीमत 5 करोड़ है । निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस देकर 15 दिवस में जमीन खाली करने ,एवं सम्बन्धित कैलोनीज़र से अपनी राशि वसूल करने अन्यथा की दशा में रजिस्ट्री क्रेता कॉलोनीज़र के खिलाफ FIR भी दर्ज करा सकते हैं। ।इसके अतिरिक्त इस भूमि से लगी हुई जमीन सर्वे नम्बर 395/1 रकबा 1.1870 पर कटी अवैध कॉलोनी पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Written by XT Correspondent