November 22, 2024

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई 60 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित 3 स्मगलर पकड़े।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की लगातार नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई 60 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित 3 स्मगलर पकड़े।
दो स्थानों पर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई पहले मुरार क्षेत्रान्तर्गत एसएलपी कॉलेज के पास से एक तस्कर को 550 ग्राम स्मैक कीमती 55 लाख रूपये के साथ पकड़ा। फिर जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास, गोल पहाड़िया से दो तस्कारों को 50 ग्राम स्मैक कीमती 05 लाख रूपये के साथ पकड़ा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को मुखबिर दो सूचनाएं प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला कुछ लोग थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत एसएलपी कॉलेज के पास तथा थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत गुप्तेश्वर मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने के लिये आने वाले हैं।

मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी क्राइम और पूर्व क्षेत्र राजेश डण्डोतिया को और एडिशनल एसपी शहर पश्चिम सतेन्द्र सिंह तोमर* से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच की दो टीमें बनाकर उन्हे थाना मुरार तथा थाना जनकगंज पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने के लिये निर्देश किया।

निर्देशों के बाद सीएसपी मुरार रत्नेश तोमर, सीएसपी लश्कर आत्माराम शर्मा एवं डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया ने दोनों सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता को क्राईम ब्रांच की दो टीमें बनाकर उन्है थाना प्रभारी मुरार निरी शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व वाली थाना मुरार पुलिस टीम तथा थाना प्रभारी जनकगंज निरी. संतोष यादव के नेतृत्व वाली थाना जनकगंज की पुलिस टीम से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा दिनांक 13/14.04.2022 की दरिमियानी रात प्रथम मुखबिर सूचना के अनुसार थाना मुरार पुलिस के साथ एसएलपी कॉलेज के पास से एक सदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पकडे़ गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले पीले रंग के पिट्ठू बेग में 550 ग्राम स्मैक रखी मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये है और तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल व एक पर्स भी मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत् जत्त किया गया। पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ करने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि वह उ0प्र0 से स्मैक लाकर स्थानीय सप्लायरों बैचा करता था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना मुरार में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

दूसरी कार्रवाई

इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा 13/14.04.2022 की दरिमियानी रात में एक अन्य मुखबिर सूचना पर से थाना जनकगंज पुलिस टीम के साथ गुप्तेश्वर मंदिर के पास, गोल पहाड़िया पर से दो व्यक्ति धरदबोचा। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास 50 ग्राम स्मैक रखी मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये है। पकड़े गये दोनों स्मैक तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह उ0प्र0 से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करते थे। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना जनकगंज में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। *इस प्रकार आज दिनांक को ग्वालियर पुलिस द्वारा मुरार व जनकगंज थाना क्षेत्र में की गई दो कार्यवाहियों में कुल 600 ग्राम स्मैक कीमती 60 लाख रूपये की जप्त की गई। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जा रहेगी।*

*मुरार क्षेत्र में कार्यवाही करने वाली टीमें -* *क्राईम टीम से-* उनि0 सतीश यादव, आर0 गौरव आर्य, देवब्रत तोमर, राजीव शुक्ला, अरूण पवैया *थाना मुरार पुलिस टीम से-* उनि अतर सिंह, आर0 पंकज तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, दिनेश राजावत, योगेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

जनकगंज क्षेत्र में कार्यवाही करने वाली टीमें *क्राईम टीम से-* उनि0 नरेन्द्र सिसोदिया, प्रआर0 सतेन्द्र कुशवाह, मनोज एस, आर0 रणवीर यादव, राघवेन्द्र भदौरिया *थाना जनकगंज पुलिस टीम से-* महेन्द्र पाल सेंधव, प्रआर0 बृजेन्द्र सिंह, सतीश परिहार, आर0 नरेन्द्र तोंगर, जसवीर गुर्जर, प्रशांत शर्मा, मुरारी शर्मा, घनश्याम सिंह।

Written by XT Correspondent