April 11, 2025

आईपीएस की बड़ी कार्रवाई, नेता समेत स्पा सेंटर से 9 लड़कियां और 7 लड़के पकड़ाए।

एक्सपोज़ टुडे।

उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्पा सेंटर से 9 लड़कियां और 7 लड़के भाजपा युवा मोर्चा का एक पदाधिकारी भी पकड़ाया। माधवनगर सीएसपी आईपीएस विनोद कुमार मीणा व थाना प्रभारी मनीष लोधा की टीम ने टावर चौक के सामने रिलैक्स स्पा सेंटर व आजाद नगर स्थित मून स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए 9 लड़कियां और 7 लड़कों को हिरासत मैं लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर मैं  आपत्तिजनक चीजे भी हुईं बरामद है ।

युवा मोर्चा का एक प्रदेश स्तर के सदस्य भी इस मामले में पकड़ाया है। जो कि दूध का व्यवसाय करता है।

सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि माधव नगर थाना क्षेत्र के स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई है । कार्रवाई के दौरान 9 लड़कियां और 7 लड़कों को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में कार्रवाई जारी है।

Written by XT Correspondent