April 5, 2025

एयरपोर्ट के आसमान में उडने वाले पक्षी जांच एजेंसी की रडार पर।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आकाश में उड़ने वाले पक्षियों की होगी जांच
। एयरपोर्ट ने उड़ानों की सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है। पक्षियों से कई बार
बर्ड हिटिंग की घटनाएं होती है । इन घटनाओं को रोकने के लिए के लिए
कोयंबटूर (तमिलनाडु) पक्षी विज्ञान एवं प्रकृति इतिहास केंद्र के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर सर्वे करने एमओयू साइन हुआ है।
सर्वे की रिपोर्ट जून तक आ जाएगी। इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर उपाय किए जाएंगे।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यामा सान्याल ने बताया कि कोयंबटूर (तमिलनाडु) स्थित देश के प्रसिद्ध सालिम अली पक्षी विज्ञान एवं प्राकृतिक इतिहास केंद्र के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर सर्वे के लिए हमने एमओयू साइन किया है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने काम भी शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर प्रमोद ने यहां पर एयरपोर्ट अधिकारियों की कार्यशाला को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक यहां पर काम कर रहे है। जून तक इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट और इस साल के अंत तक अंतिम रिपोर्ट पेश हो जाएगी। हमें इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं करना चाहिए। जिससे एयरपोर्ट की तरफ पक्षी आकर्षित हो और दुर्घटना का कारण बने।
गौरतलब है कि सर्वे में यहां की जलवायु, पक्षियों की प्रजाति, प्रवासी पक्षियों की जानकारी आदि के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर किए गए इंतजाम की जानकारी ली जाएगी। अभी इंदौर एयरपोर्ट पर हूटर और पटाखे फोड़कर पक्षियों को भगाया जाता है। एयरपोर्ट पर हर साल जून में बर्ड हिटिंग की घटना सबसे अधिक होती है। वर्ष 2015, 16 और 17 जून को ऐसी घटना सामने आई। कुछ साल पहले एयरपोर्ट समिति की बैठक में मुद्दा उठा था, जिसमें एयरपोर्ट प्रबंधन ने यह जानकारी दी थी। इन तीन सालों में 15 घटनाएं हुई थीं। बीते साल इंडिगो की हैदराबाद उड़ान और कुवैत से आए एक विमान के साथ भी ऐसी घटना हुई थी।

Written by XT Correspondent