November 23, 2024

ज्योतिरादित्य को हराने वाले केपी का नया अंदाज

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद केपी यादव क्षेत्र में जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद केपी कभी चौराहे पर चाय पीने लग जाते हैं तो कभी जिला चिकित्सालय में लोगों से मिलने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा वह सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर शहर में टहलने के लिए निकले और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान शिवपुरी खेल स्टेडियम में तो वह कई खिलाड़ियों से बतियाए और यहां पर चल रही व्यवस्थाओं को लेकर बात की। माधव चौक चौराहे पर एक चाय के स्टॉल पर बैठ कर लोगों के साथ चाय पी और जनता की समस्याएं जानी। इस दौरान सांसद के साथ कई लोगों ने सेल्फी भी ली।

लोगों को पसंद आ रहा है नया अंदाज
इस संसदीय क्षेत्र में दिग्गज कांग्रेस नेता और पूव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने के बाद भाजपा सांसद केपी यादव इस क्षेत्र में अपनी पकड़ ढीले नहीं छोड़ना चाहते हैं। भाजपा से जुड़े कई नेताओं का कहना है कि वह अपने समर्थकों के बीच जाकर सामान्य ढ़ंग से चर्चा कर बतियाते हैं और वह इस बात को बताने का प्रयास कर रहे हैं कि वह उनके बीच के ही हैं। लोगों को भी केपी यादव का यह संवाद और मेल-जोल खूब पसंद आ रहा है। स्थानीय ऑटो चालक मोहन ने बताया कि जब वह ऑटो यूनियन के कार्यक्रम में आए तो आम लोगों की तरह मिले। इसके अलावा गणेश उत्सव के भी कई कार्यक्रमों में उन्होंने सीधे तौर पर जनता के बीच पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत की।

सब व्यवस्थाएं सही करूंगा- केपी
सांसद केपी यादव ने शनिवार की शाम को शिवपुरी जिला चिकित्सालय में पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ सुविधाओं को लेकर यहां पदस्थ डॉक्टरों से बात की। निरीक्षण के दौरान केपी यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और उन्हें मिल रही दवाइयों को लेकर बात की। गौरतलब है कि शिवपुरी जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के कारण भर्ती मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है और लोगों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसी परिपेक्ष में सांसद ने यहां का दौरा कर मरीजों से चर्चा की। दौरे के बाद पत्रकारों से चर्चा में सांसद केपी यादव ने कहा कि वह इस बारे में कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो संभव सुधार होगा इस पर काम किया जाएगा।

Written by XT Correspondent