November 24, 2024

36 घंटे में हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा। मृतक की पत्नी ,बेटी व दामाद ने लाश को सूटकेस मे भरकर सूटकेस सहित लगा दी थी आग।

एक्सपोज़ टुडे।

पुलिस थाना राजेन्द्रनगर को दिनांक 10 अप्रेल को निहालपुर मुण्डी बिजलपुर गांव मे खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति सूटकेस मे रखकर जलाई हुई लाश मिली थी, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। अज्ञात मृतक की पहचान नही होने से अज्ञात आरोपियों के विरूध्द थाना राजेन्द्रनगर पर धारा 302,201 भादवि. का अपराध पंजीबध्द किया गया।
अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गांधीनगर श्रीमति सौम्या जैन के द्वारा थाना प्रभारी थाना राजेन्द्रनगर निरीक्षक मनीष डाबर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर अज्ञात मृतक व आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

विशेष टीम गठित घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटैज एवं अन्य सायबर तकनीकी व सर्विलांस से जानकारी एकत्र की गयी।जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से करीब 500 मीटर पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फूटेज देखने पर एक कार दरिमियान रात करीब 3.18 पर आते हुए दिखी जिसे वापस करीब 3.27 पर वापस दिखाई दी । कार के संबंध मे कार के आने व जाने के रुट के फूटेज चेक किये गये । कार को सोनवाय टोल नाका पर चेक किया ।जिससे कार के नम्बर व मालिक का पता लगा ।टोल से मिली जानकारी के अनुसार टाटा नेक्सान कम्पनी की कार का होना पाया गया । जो बाद घटना के मांगलिया टोल नाका पर जाती हुई दिखी।तकनीकी सहायता से रुट के सभी सीसीटीव्ही कैमरे चेक कर पता लगा की ट कार महाराष्ट्र के कल्याण से चलकर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर तक दिखी है, तकनीकी सहायता से कार के मालिक का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सायबर टीम द्वारा लोकेशन निकालने पर टीम भोपाल रवाना हुई । टीम ने सायबर से मिली लोकेशन आधार पर होटल सिग्नेटिक ब्लू एमपी नगर भोपाल पहूंच कर घटना मे उपयोग की गई संदिग्ध कार को देखा व निरीक्षण किया ।जो कार मे डिक्की के पास रक्त के धब्बे लगे होना पाये गये ।होटल मेनेजर से बातचीत कर होटल मे रुके कार मालिक के संबंध मे पूछताछ की तो बताया कि उक्त कार का मालिक उमेश शुक्ला रुम नम्बर 102 मे रुका हुआ है । रुम नम्बर 102 मे जाकर गेट खुलवाया ।एक व्यक्ति ने गेट खोला जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उमेश शुक्ला पिता राजेश कुमार शुक्ला उम्र 38 साल निवासी एफ 305 ओसियानिया आर 10 कल्याण बोदिबली जिला थाणे महाराष्ट्र को होना बताया ।

घटना के संबंध मे पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने मेमो मे बताया कि मेरी सास राजकुमारी द्वारा दिनांक 09.04.2022 को ससुर संपत लाल मिश्रा से आपसी झगडा व मारपीट मे ससुर को धक्का मारकर गिराकर कपडा धोने की मोगरी से सिर मे चोट पहूंचा कर मार दिया था जिसे मे व मेरी पत्नी नम्रता शुक्ला द्वारा सूटकेस मे भरकर कार की डिक्की मे रखकर इन्दौर मे ओवर ब्रिज के पास सूनसान खेत के किनारे रखकर पेट्रोल डालकर जला दिया था। जिसे अभिरक्षा मे लेकर थाने आये ।आरोपी से घटना के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Written by XT Correspondent