November 21, 2024

इंदौर में बिकी ऑडी, भोपाल में हुई ग़ायब, पुलिस ने मारा महाराष्ट्र में छापा।

एक्सपोज़ टुडे। 
भोपाल के व्यक्ति ने इंदौर से एक ऑडी A4 भोपाल के व्यापारी ने ख़रीदी।
गाड़ी भोपाल जाने के बाद गाड़ियों की ख़रीद फ़रोख़्त करने वाले ऑटो डील संचालक ने यह कहा की यह गाड़ी मुझे दे दो इसे में ज़्यादा क़ीमत में बिकवा दूँगा। ऑटोडील संचालक कार लेकर ग़ायब हो गया। पुलिस में मामला जाते ही पुलिस ने महाराष्ट्र में छापा मारकर कार ज़ब्त की है।
थाना हनुमानगंज भोपाल के मुताबिक़ मयूर राज देव निवासी सिंधी कालोनी ने थाना पर आकर समी अली के विरूद्ध कार बेचने के नाम पर ले जाने वापस न करने की शिकायत की। मयूर राज देव ने बताया मेरे द्वारा एक कार AUDI A4 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH02BG2404  26.जुलाई .2021 को इंदौर मे डीलर से खरीदी थी जिसे बेचने के लिए मैने समी अली निवासी डीआईजी बंगला भोपाल से संपर्क किया तो समी कार बेचने के लिए गृहको को दिखाने का बोलकर 10. जून .2022 को ले गया ।
तब से वह  लगातार कहता रहा कि गाड़ी की अच्छी कीमत नही मिल रही है इसलिये अभी बेच नही रहा हूँ । 20. नंवबर .22 को समी ने मुझे बताया कार का आष्टा  मे एक्सीडेंट हो गया है मुझे पेपर दे दो जिस पर मैने समी को गाड़ी के ओरिजिनल पेपर दे दिए इसके बाद समी मुझे कई महिनो से कार देने के नाम पर आजकल-2 कर रहा है मेरी कार वापस नही दे रहा है
पुलिस ने आरोपी समी अली उर्फ नाजिस अली पिता सैय्यद फारूख अली को  हिरासत में लिया। वह कार नही होने का कहते हुए गुमराह करने का प्रयास करने लगा। किन्तु आरोपी अपने बताई कहानी मे खुद उलझता हुआ कार अकोला महाराष्ट्र मे खडा करना बताया आरोपी को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर ओडी कार MH/02/BG/2404 ज़ब्त कर ली गई है।
 थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 25/23 धारा धारा 406 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया  ।
Written by XT Correspondent