November 29, 2024

रिश्वत के बदले नायब तहसीलदार की कार से भैंस बाँधने के मामले में सीएम ने बैठाई जाँच

विदिशा। किसान द्वारा रिश्वत के बदले अपनी भैंस नायब तहसीलदार की कार से बांधने के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाँच करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ज़िला कलेक्टर विदिशा ने पटवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। वहीँ नायाब तहसीलदार को भी जाँच होने तक वहाँ से हटाकर कार्यालय अटैच करने के निर्देश जारी किए हैं। किसान के ज़मीन बँटवारे संबंधित कार्य को प्राथमिकता से नियमानुसार करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

दरअसल विदिशा जिले के पथरिया गाँव में रहने वाला किसान भूपत सिंह रघुवंशी अपनी जमीन के बँटवारे को लेकर पिछले 7 महीने से सिरोंज तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। लेकिन नायब तहसीलदार 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे था।

ऐसे में किसान अपनी भैंस को लेकर सिरोंज तहसील कार्यालय पहुंच गया और नायब तहसीलदार की कार से भैंस बांधते हुए बोला कि फसल आने में अभी देर है, इसको बेचकर राशि चुका लीजिए।

पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री के नाम सिरोंज एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

Written by XT Correspondent