April 18, 2025

हीरा नगर थाना क्षेत्र में हुआ गोली कांड। कार सवारों ने किए फ़ायर।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर के  हीरा नगर थाना क्षेत्र के मार्थोमा पब्लिक स्कूल के पास कार से आए बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। भागने से पहले बदमाशों ने फायर कर सनसनी फैला दी। मौके पर गोली के खाली खोल भी मिले है। घायल को गोली कान के पास लगने की बात सामने आ रही हैं। हीरा नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की कार नीले कलर की थी. कार में तीन लोग सवार थे. कार की नंबर प्लेट को छुपाया गया था। 

Written by XT Correspondent