April 18, 2025

मंत्री का स्वागत कर साफ़ा बांधा और वहीं हो गई मौत

एक्सपोज़ टुडे,बदनावर ।
मंत्री का स्वागत करने पहुँचे व्यक्ति की मंत्री के सिर पर साफ़ा बांधते ही मौत हो गई। मामला धार ज़िले की बदनावर विधानसभा का है ।

विधानसभा उपचुनाव की तारीख़ चुनाव आयोग ने घोषित कर दी है।
बदनावर से विधानसभा से प्रदेश के उघोग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव बीजेपी प्रत्याशी हैं। वे बदनावर विधानसभा के ग्राम दौलत पुरा पहुंचे यहां उनका स्वागत करने बुजुर्ग चंदन सिंह दरबार आए । दरबार ने मंत्री दत्तीगांव को तिलक लगाया अपने हाथों से साफ़ा बांधा और ज़मीन पर गिर गए । लोगों ने समझा बेहोश हो गए हैं उन्हें तत्काल बदनावर शासकीय अस्पताल ले ज़ाया गया यहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

डॉक्टरों का कहना है चंदन सिंह का हार्ट फैल हुआ है । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है ।

Written by XT Correspondent