September 23, 2024

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अवैध वसूली करने वाले को क्राइम ब्रांच ने चित्रकूट से उठाया।

एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी से अवैध वसूली करने वाले को चित्रकूट से उठाया।
भोपाल क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ एडिशनल कमिश्नर भोपाल
सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ईलाज के नाम पर लोगो से धोखाधडी करने वाले आरोपी को चित्रकूट जिला सतना से गिरफ्तार किया है।
12 वी तक पढ़े आरोपी संतोष गुप्ता के द्वारा विभिन्न सोषल मीडिया प्लेटफार्म पर पॉपुलर  व्यक्तियों की फोटो गूगल से निकाल कर फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजता था और गूगल से बीमार बच्चों की फोटो निकाल कर इलाज के नाम पर स्वयं के फोन पे वॉलेट में धोखाधडीपूर्वक जमा करवा लेता था। फोन पे वॉलेट में पैसा आने पर वॉलेट  में पैसा आने पर वॉलेट लिंक स्वयं के बैंक खाते से तुरन्त नगद निकाल लेता था।
 29 मई 2022 को वसीम खान निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि 28.05.2022 को फेसबुक पर भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  सचिन अतुलकर सर के नाम से बनाई गई है जिसमें सचिन अतुलकर की फोटो लगी है उस फेसबुक आईडी से एक बच्ची के ईलाज के नाम पर फोनपे पर पैसे मांगे जा रहे है। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर फेसबुक खाते एवं फ़ोन पे वॉलेट  के उपयोगकर्ताओं के विरूद्व अपराध क्रमांक 91/2022 धारा 419,420 भादवि तथा 66सी,66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर चित्रकूट जिला सतना से गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपीं से अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन एवं 02 सिम कार्ड जप्त किये गये है।
Written by XT Correspondent