September 23, 2024

मंत्री जी ने मासूमों को स्टेज पर बुलाकर उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जीयां

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर ।
एक तरफ़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महामारी के दौर में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है तो दूसरी तरफ़ मप्र के केबिनेट मंत्री और सांवेर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने पोषण महोत्सव कार्यक्रम में दुधमुहें बच्चों को ही न सिर्फ़ बुलवा लिया बल्कि मंच पर बुलवा कर सर्टिफिकेट तक बाँट दिएबच्चों को माला तक पहना दी गई। पोषण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में दुध मुँहे बच्चों को स्टेज पर बुलाकर सर्टिफिकेट देकर माला पहनाइ गई। जबकि कोरोना में बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने पर रोक है। लेकिन चुनाव जीतने के लिए दुधमुँहे बच्चों की जान भी दांव पर लगाई जा रही है।

बीजेपी में लगातार हो रहा है कोरोना नियमों का उल्लंघन
बीजेपी में लगातार कलश यात्राओं और सभाओं का आयोजन किया जा रहा है । पिछले दिनों इंदौर की सांवेर विधानसभा में भी कलश यात्रा निकाली गई। इन कार्यक्रमों में आने वाले न तो सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हैं न चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ गया है ।

Written by XT Correspondent