November 29, 2024

पाकिस्तान से आया कॉल

सीहोर। इन दिनों भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच एक युवक पाकिस्तान से कॉल आने को लेकर घबराया हुआ है। युवक मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कह रहा है।

युवक सीहोर के ग्राम नापला खेड़ी का रहने वाला है। उसका नाम सुनील वर्मा है। सुनील का कहना है कि उसके पास 9:39 पर फोन आया था। फ़ोन पर उससे कुछ जानकारी मांगी जा रही थी। जब उसने कहा कि यह नंबर पाकिस्तान का है तो फ़ोन कट कर दिया गया। फ़ोन आने के बाद से युवक काफी घबराया हुआ है।

गौरतलब है कि टेरर एक्टिविटी से जुड़े लोग सीधे भारतीयों से उनके फोन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। कॉन्टैक्ट के लिए ये उन्हें कई तरह का लालच और झांसा दे रहे हैं। यहीं नहीं आपके सिम का क्लोन कर उसे टेरर एक्टिविटी में भी यूज किया जा सकता है। बढ़ते मामलों को देखते हुए टेलिकॉम कंपनियां भी अपने कस्टमर्स को अलर्ट कर रही हैं।

Written by XT Correspondent