November 23, 2024

पीएससी की तैयारी करने आए थे,करने लगे अश्लील वीडियो कॉल कर सेक्स टॉर्शन। युवक युवती गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऐसी लड़के लड़कियों की स्टूडेंट गैंग को पकड़ा है जो इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने आए थे लेकिन पढ़ाई छोड़ करने लगे अश्लीलवीडियो कॉल कर सेक्स टॉर्शन। यह लोग पहले लोगों को वीडियो कॉल करती। वीडियो में एक लड़की सामने आती और कॉल रिसीव करने वाले से अश्लील हरकत कर कपड़े उतारने के लिए उकसाने लगती फिर वीडियो बना लिया जाता। वीडियो बनाने के बाद शुरू होता सेक्स टॉर्शन और ब्लैकमेलिंग का खेल। युवती का साथी अश्लील फ़ोटो दिखा कर पहले नक़ली पुलिस अफ़सर बनकर धमकाता था। फिर अवैध रूप से पैसों की डिमांड शुरू हो जाती थी।
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया  महिला के नाम से आकर्षक फेक instagram प्रोफाइल बनाकर लोगो को मैसेज करते थे एवं fake आईडी को देखकर आकर्षित हुए व्यक्ति आरोपियों से संपर्क करते थे , उसके बाद उन्हें न्यूड वीडियो कॉलिंग, न्यूड फोटो आदि अनैतिक सुविधा प्रदान करने के नाम से साथी महिला आरोपी के द्वारा फर्जी वाइस नोट भेज कर विश्वास में लिया जाता था
आरोपियों द्वारा संबंधित संपर्क में आए पीड़ित व्यक्ति को पैसे ऑनलाइन अपने paytm अकाउंट में डलवाकर संबंधित पीड़ित व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर ठगी करना स्वीकार किया है।आरोपियों के द्वारा अभी तक कई फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर न्यूड वीडियो कॉलिंग जैसे ऑफर्स के नाम पर अभी तक 30 से 35 लोगो के साथ ऑनलाइन धोखाधडी करना स्वीकारा है जिसकी जांच की का जा रही है।
आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाले 06 मोबाइल फोन बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक 517/22 धारा 419, 420 एवं 67, 67A आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
क्राईम ब्रांच  के द्वारा  कार्यवाही कर मुखबिर के बताये अनुसार  आरोपियों *(1).हिमांशु तिवारी पिता रमाकांत तिवारी निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर (2).प्रियंका विश्वकर्मा पिता पुष्पेश निवासी मेदांता हॉस्पिटल के पास,विजयनगर इंदौर(3).अमर निराला पिता रमेश निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर (4).रोहन निराला पिता रमेश निवासी– 304 वार्ड नं 35 रिशालदार मस्जिद, घोघर रीवा (5). सीताराम द्विवेदी पिता विश्वनाथ प्रसाद निवासी– 348,सेक्टर बी स्कीम न.136 इंदौर को पकड़ा ।
Written by XT Correspondent