एक्सपोज़ टुडे।
रिटायर्ड फौजी ने कलेक्टर से कहा कोई सुन नहीं रहा है, क्या मुझे परिवार के हक के लिए बंदूक उठानी पड़ेगी। सिस्टम पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर कर रहा है। मामला ग्वालियर ज़िले का है। जनसुनवाई में
प्लाट पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे रिटायर्ड फौजी ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के सामने कहा कि कोई सुन नहीं रहा है, क्या मुझे परिवार के हक के लिए बंदूक उठानी पड़ेगी। सिस्टम पान सिंह तोमर बनने पर मजबूर कर रहा है। रघुनाथ सिंह तोमर निवासी लाल टिपारा गौशाला के पास की यह पीड़ा सुन कलेक्टर भी चौंक गए और तत्काल संबंधित एसडीएम को दो दिन में कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। रघुनाथ सिंह तोमर ने बताया कि कलेक्ट्रेट से लेकर पुलिस और सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
रघुनाथ में अपनी शिकायत में बताया कि 2011 में सांई नगर में प्लाट खरीदा था जिसका विक्रय अरविंद गुर्जर, भूपेंद्र बघेल और जसवंत सिंह ने किया था। पिछले साल अगस्त माह में रघुनाथ रिटायर हुए और प्लाट पर पहुंचे तो पता चला दंबंगों ने कब्जा कर लिया है। भू माफियाओं ने प्लाट को कई बार बेच भी दिया। इसके बाद अलग अलग जगह अपने प्लाट का कब्जा वापस लेने शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।