April 4, 2025

इंदौर से सीबीआई ने 2 लोगों को उठाया, मुंबई ले गई।

Xpose Today News
इंदौर में सीबीआई ने छापा मारा है। लसूड़िया इलाके में सीबीआई की टीम ने गुरुवार शाम को दो लोगों को हिरासत में लिया है। एमवाय अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराने के बाद टीम उन्हें साथ ले गई है।
प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने लसूडिया इलाके से हेमंत पुत्र सतीश अग्रवाल व एक अन्य को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि किसी मामले में उन्हें मुंबई ले जाया गया। यहां से जाने के पहले दोनों का एमवाय में मेडिकल कराया गया।
Written by XT Correspondent