एक्सपोज़ टुडे,खंडवा।
सीसीटीवी फ़ुटेज ने किया खुलासा पाँच पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड। दाल बाटी और चोर ने करा दी कारवाई।
मामला मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर का है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में सशस्त्र पुलिस बल (एसएएफ)के चार आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक दाल बाटी खा कर सो गए और चोर मंदिर की दान पेटी उठा ले गया । सीसीटीवी से पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है । सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आने के बाद पांचों सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।ओंकारेश्वर में मुख्य मंदिर के सामने ट्रस्ट द्वारा गणेश मंदिर के पास दान पेटी रखी गई थी ।यह दान पेटी रविवार और सोमवार की दरम्यानि रात चोर उठा कर ले गए। यहां धार की एसएएफ की 34 वी बटालियन के ड्यूटी पर एक प्रधान आरक्षक रामवृत यादव और चार आरक्षक गुरूदयाल, दूधवाथ पटेल, सुकल परतें, तैनात थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले तो सामने आया ड्यूटी तैनात प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों ने पहले दाल बाटी खाई फिर सो गए । बदमाश इनके पास से ही दान पेटी अपने कंधे पर उठा कर निकला एक आरक्षक ने करवट भी बदली लेकिन वह जागा नहीं ।शाम को परिसर में दाल बाटी का भंडारा था । ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों ने दाल बाटी का प्रसाद लिया । दान पेटी जूता चप्पल स्टेंड के पास पड़ी मिली है।बदमाश ने इसमें से रूपए निकाल लिए लेकिन चिल्लर छोड़ गया । पुलिस ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मीयों की गतिविधियों को खंगाला तो सामने आया रात क़रीब 10 बजे एक पुलिसकर्मी बिना रायफ़ल लिए मंदिर परिसर में स्थित गार्ड रूम में जाते हुए दिख रहा है। इसके बाद पूरी रात सुरक्षाकर्मियों की कोई गतिविधि नहीं दिखी । पाँचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।