April 4, 2025

छत्तीसगढ़ के सीएम ने ट्विट कर कहा तस्करों को एमपी में किसका संरक्षण है ?

एक्सपोज़ टुडे,छत्तीसगढ़।
जशपुर में हिट एंड रन मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को ट्विट कर कहा की मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से माँग करता हूं घटना की उच्चस्तरीय जाँच करा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं।

इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर कहा है की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है इन पर आईपीसी की धारा 302 और 304 के तहत कारवाई की जा रही है। एमपी के तस्कर गाँजा लेकर छत्तीसगढ़ आए थे नशे की तस्करी में मध्यप्रदेश में इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है इसकी जांच ज़रूरी है।
यह छत्तीसगढ़ नशा लेकर क्यों आए ?

जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई घायल है।

कुचलने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए लोग नदी में ले जा रहे थे. अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन के लिए रही भीड़ को रौंद दिया. इसके बाद कार सवार मौके से भाग निकला.

जशपुर के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना में एक की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जशपुर एसपी की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपी बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. छत्तीसगढ़ से गुजर रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Written by XT Correspondent