रायपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब छत्तीसगढ़ पुलिस हाईटेक तरीके अपना रही है। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान लोगों के बेवजह से घर से निकलने और भीड़ बनने से रोकने के लिए पुलिस अब आसमान से नजर रख रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस 25 ड्रोन और 300 कैमरों से रायपुर शहर के मुख्य इलाकों पर तैनात किया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में शहर के लीग बेवजह बाहर ना निकलने के लिए पुलिस अब इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए शहर पर नजर रख रही है। इसके लिए 25 ड्रोन और 300 कैमरों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में बनाये गए वार रूम के जरिए पूरी राजधानी की निगरानी की जा रही है। इस वॉर रूम के जरिए चौबीसों घंटे पुलिस नजर बनाए रख रही है।