November 30, 2024

स्ट्रेचर की जगह हाथ ठेला, कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा ज़िला अस्पताल की बदहाली

छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में हुए आंखफोड़वा कांड और मरीजों को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन देने के आरोपों के बाद अब जिला अस्पताल की एक ओर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ मरीज को जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट में ड्यूटी डॉक्टर तक ले जाने के लिए परिजनों द्वारा हाथ ठेले का उपयोग किया गया।

घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें मरीज को हाथ ठेले पर ले जाया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद हमेशा की तरह जिम्मेदार या तो पल्ला झाड़ते नजर आए या तो अपने तर्क बताते नजर आए।

जिम्मेदारों का कहना है कि एक साथ कई मरीजों के अस्पताल आने के कारण स्ट्रेचर नहीं था, इसलिए मरीज को हाथ ठेले पर लेटाया गया था।

बता दे कि प्रदेश सरकार द्वारा छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु करोड़ों के बजट स्वीकृत किए गए हैं। यहां के नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाई है जिसे एम्स की तर्ज़ पर सिम्स बनाया गया है। लेकिन जिला अस्पताल की घोर लापरवाही आए दिन उजागर हो रही हैं।

Written by XT Correspondent