एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
मध्यप्रदेश में 15 मई तक संपूर्ण लॉक डाउन मुख्यमंत्री ने की घोषणा। मध्यप्रदेश कोरोना के मामले में देश में 14 वे स्थान पर है। शादियों के लिए या किसी आयोजन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन आप लोगों को सावधान रहना है सतर्क रहना है । ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से बढ़ा है संक्रमण । पंचायत स्तर पर गाँवों में कोरोना ट्रेसिंग की जाएगी । कोरोना को हल्के में न लें ज़रा भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत ईलाज कराएँ । हम पंचायत स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की व्यवस्था कर रहे है । प्रदेश में पाँच सौ अस्पताल कोविड के लिए काम कर रहे हैं। बेहतर काम करने वालों का सम्मान है लेकिन कोरोना काल में कोई लोगों को लूटने की कोशिश करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं ।