Xpose Today News
आज नशा पूरी मानवता के लिए बड़ा अभिशाप बन गया है। नशे की तस्करी से जो पैसा मिलता है, उससे आतंकवाद पोषित होता है। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की जो मुहिम सरकार ने शुरू की है, उसे अब जनता ने अपनी मुहिम बना लिया है। इससे उन्हें भरोसा है कि हरियाणा बहुत जल्द नशा मुक्त होगा।”
यह बात “हरियाणा के जींद में शुक्रवार सुबह सीएम नायब सिंह सैनी ने साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कही। साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हिसार की तरफ रवाना किया।
“सीएम सैनी ने कहा कि पूरी दुनिया में आतंकवाद की फंडिंग नशीले पदार्थों की तस्करी से मिलने वाले पैसे से होती है।” पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ है, उसके लिए भी पैसा नशे की तस्करी करने वाले रैकेट से मिला।
“हरियाणा में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए अब जिस तरह खाप पंचायतों ने आगे आकर मोर्चा संभाला है, उससे उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा बहुत जल्द नशे की बीमारी से मुक्त हो जाएगा। सीएम ने कहा कि खाप पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका समाज सुधार में शुरू से रही है।” आज नशा पूरी मानवता के सामने बड़ी चुनौती बन गया है।
“उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के नशा मुक्ति अभियान को अब जनता ने अपना समझकर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का बीड़ा उठा लिया है।” खाप पंचायतों ने कई बड़े फैसले लिए हैं, और अतीत में विदेशी आक्रांताओं के साथ भी खाप पंचायत में मजबूती से लड़ी हैं।
“इस मौके पर हरियाणवी कलाकारों केडी, एमडी, अमित ढुल, सुभाष फौजी ने नशे के खिलाफ शानदार प्रस्तुतियां दी। सीएम के साथ डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक रामकुमार गौतम, देवेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, डॉ ओमप्रकाश पहल, डॉ. राज सैनी, खाप पंचायतों के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, एसपी कुलदीप सिंह और एसडीएम सत्यवान मान भी थे।”