एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पल्लर नगर 60 फीट रोड स्थित प्रेम नगर। यहां उन्होंने रहवासियों के साथ बातचीत की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत प्रतीक के रूप में चयनित हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ रह रहे लोगों से पूछा कि क्या वे यहीं पर रहना चाहते हैं रहवासियों द्वारा हाँ कहने पर उन्होने निर्देश दिए कि उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ रह रहे सपेरा जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या का निराकरण करने के निर्देश भी मौक़े पर उपस्थित कलेक्टर मनीष सिंह को दिये।
संवाद कार्यक्रम में जिन लोगों को लाभांवित किया गया उनमें लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पायल सोलंकी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सजनबाई दुलाना, खाद्यान योजना के अंतर्गत दिलीपनाथ और रामकंवर बाई तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत हेमराज बामनिया शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान बस्ती के भीतर जाकर रहवासियों से भी मिले। सपेरा समाज की बहनों ने उन्हें राखी बाँधी और आरती उतारकर स्वागत भी किया। इंदौर शहर के वार्ड क्र. 4 में यह प्रेम नगर बस्ती 60 फीट रोड पल्लर नगर में स्थित है। इसे वर्ष 2001 में 60 फीट सड़क निर्माण के दौरान रहवासियों को विस्थापित कर बसाया गया था। बस्ती में अभी 70 परिवार निवास कर रहे हैं। उक्त बस्ती में प्रमुख रूप से सपेरा समाज, लोहार समाज, पारदी समाज एवं भील समाज के लोग निवासरत हैं। बस्ती में निवासरत लोगों का मुख्य व्यवसाय बांस की लकड़ी से लठ, झाड़ू, टोकनिया आदि तैयार करना है, जिसे वह थोक में अथवा मुख्य बाजार में विक्रय करते हैं।