एक्सपोज़ टुडे,ग्वालियर।
ज्योतिराआदित्य सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद ग्वालियर से कई नए शहरों की उड़ानें तो शुरू हो गई हैं लेकिन एयर लाइंस कंपनी को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं।
वर्तमान में ग्वालियर में एयर ट्रैफिक में 70 फीसद भागीदारी कारोबारियों की है। शेष तीस प्रतिशत पर्यटक ही ग्वालियर से आते-जाते हैं। यहां से हवाई सेवाओं का संचालन करने वाली इकलौती कंपनी स्पाइस जेट की मार्केटिंग टीम ने हाल ही में एयर ट्रैफिक लोड को लेकर सर्वे किया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।
प्रबंधन का यही आकलन है कि ग्वालियर से जितने शहरों की कनेक्टिविटी है,उनमें 70 फीसद लोड कारोबार का है। इसमें पर्यटकों की संख्या और बढ जाए तो नए शहरों के लिए विस्तार बहुत जल्द हो सकेगा। ग्वालियर में इस समय में सात शहरों के लिए हवाई सेवा है। राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाल ही में नागरिक उडययन मंत्री बनने के बाद से ग्वालियर की हवाई सेवाओं में प्रोग्रेस होनी तय है । वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ग्वालियर के लिए नागरिक उडययन मंत्री से नए सिविल एयरपोर्ट को लेकर मांग की है।
तीन नए शहरों की उड़ानें हुई शुरू
सात शहरों में तीन शहर मुंबई,अहमदाबाद और पुणे की हवाई सेवा को हाल ही में जोडा गया है, इन शहरों के लिए पहले भी हवाई सेवा थी लेकिन यात्री कम मिलने और कोरोना काल के कारण सेवा बंद कर दी गई थी।
कुल 7 शहरों की हैं उड़ाने
ग्वालियर से सात शहरों के लिए वर्तमान में उडान है जिसमें सबसे ज्यादा कारोबारी और उसके बाद नौकरीपेशा लोगों का आवागमन है। तीस प्रतिशत पर्यटकों का लोड है जोकि कम है। मुंबई,कोलकाता और अहमदाबाद के लिए कारोबारियों का आना जाना ज्यादा होता है। इसके बाद दूसरे शहरों के लिए जो हवाई सेवा है, वहां काम करने वाले लोग जो ग्वालियर से जुडे हैं, अवकाश में या दस से पंद्रह दिनों में आते-जाते रहते हैं।
इंदौर समेत कई शहरों की होगी उड़ानें शुरू
स्पाइस जेट कंपनी की टीम नए शहरों के लिए भी सर्वे कर रही है। ग्वालियर से दिल्ली, चेन्नई, इंदौर के लिए रूटीन हवाई सेवा की डिमांड है लेकिन इनमें पर्यटकों का ग्राफ कम है। नए शहरो के लिए पर्याप्त लोड मिलते ही हवाई सेवा शुरू किए जाने की संभावना बन सकती है।