November 21, 2024

इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने बुलाई तत्काल बैठक, फिर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

Xpose Today News


इंदौर एवं भोपाल एवं के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास कार्यालय, समत्व भवन में हुई। बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और चीफ़ सेक्रेटरी वीरां राणा और अन्य अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री यादव ने समीक्षा करने के साथ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

इंदौर मेट्रो का कार्य 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं, दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

बैठक में बताया गया कि भोपाल में सुभाष नगर से करोंद का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रोजेक्ट वर्ष 2027 तक पूर्ण होगा। वर्ष 2031 तक साढ़े चार लाख लोग प्रतिदिन मेट्रो में सफर करेंगे।

Written by XT Correspondent