September 23, 2024

बिजली के बिल में गड़बड़ी सीएमडी ने किए दो बिजली कर्मचारी सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे। 
बिजली के बिल में सुधार के नाम पर घपला करने वाले दो बिजलीकर्मीयों पर
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने सस्पेंड करने की कार्रवाई कर दी है।
मप्रपक्षेविविकं के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डी.एन. शर्मा ने बताया कि धरमपुरी बिजली वितरण केंद्र के कार्यालय सहायक रिंकू साहू पिता गोटीराम साहू को आर्थिक अनियमितता के चलते निलंबित किया गया है। साहू ने जबरन बिल सुधारकर राशि कम कर कंपनी को काफी आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय महू तय किया गया है। इसी तरह पीथमपुर के लाइन परिचारक नलिन पीटर ने भी पीथमपुर शहर केंद्र में गंभीर आर्थिक अनियमितताएं की है। पीटर ने नवीन सर्विस कनेक्शन(एनएससी) की राशि कंपनी खाते में जमा न कर अन्यत्र खर्च कर विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम से भी 30 हजार की राशि कंपनी में जमा नहीं कराई है। इसकी पुष्टि होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय चिकलोंडा बेटमा नियत किया गया है। उपरोक्त दोनों कर्मचारियों का निलंबन कार्यपालन यंत्री राजेश माहोर एवं  टीसी चतुर्वेदी ने किया है। दोनों ही निलंबित कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Written by XT Correspondent