- एक्सपोज़ टुडे।
एसपी के सहायक शिक्षक पिता को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। मामला सतना ज़िले का है। मुरैना एसपी आशुतोष बागरी के पिता सहायक शिक्षक लालजी बागरी को सतना कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है।
लालजी बागरी शासकीय माध्यमिक शाला (मसनहा रैगांव,सतना) में सहायक टीचर है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका (गुजरात) तक का फार्म भरा।
जबकि सरकारी नौकरी में होने और इनकम टैक्स पेयर होने की वजह से वे इस योजना के लिए अपात्र हैं।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सतना से द्वारका के लिए तीर्थ यात्रा रवाना हुई। ज़िला प्रशासन ने जब आवेदन जांचे तो खुलासा हो गया।
इसके बाद सतना ज़िला प्रशासन ने सहायक शिक्षक और उनकी पत्नी का नाम चयनित यात्रियों की सूची से अलग किया, फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
सरकारी दस्तावेज़ों के मुताबिक़ एसपी के पिता सहायक शिक्षक बागरी की जन्म तिथि 26 जून 1962 है। उनका रिटायरमेंट 2024 में होगा। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है अपात्र होने के बावजूद योजना में आवेदन करने की जानकारी मिली इसलिये जाँच करा कर कार्रवाई की गई है।