April 19, 2025

सीएम पर टिप्पणी,वीडियो वायरल,कांग्रेस नेता गिरफ़्तार,तहसीलदार ने धारा 151 में भेजा जेल।

एक्सपोज़ टुडे,सीहोर।

  1. कांग्रेस नेता ने रविवार को रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाकर रौंदने का प्रयास करने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट किया था, जिसमें मुख्यमंत्री व उनकी विधानसभा क्षेत्र में रेत माफिया के हौसले बुलंद होने सहित गंभीर आरोप लगाते हुए भ्रामक जानकारी लिखी हुई थी, जिसके बाद सोमवार को गोपालपुर थाने में आइटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां आइटी एक्ट के तहत दो मामलों में जमानत दे दी गई, लेकिन इसके बाद कार्यपालिका न्यायालय के समक्ष धारा 151 में पेश किया गया, जहां आरोपित के अधिवक्ता ने जमानत के लिए आवेदन दिया, लेकिन साल्वेंसी नहीं होने पर कांग्रेस नेता को जेल भेज दिया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव अर्जुन आर्य पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। ज्ञात रहे कि उन्होंने रेत माफ़िया द्वारा युवक को कुचलने के प्रयास का वीडियो ट्वीट कर सीएम के क्षेत्र का हवाला दिया था। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अर्जुन आर्य ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें रेत से भरे ट्रैक्टर को चालक एक युवक को टक्कर मरते हुए दिखाई दे रहा है।

ट्वीट में कांग्रेस नेता आर्य ने इस वीडियो को सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र बुधनी का वीडियो बताया था। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस वीडियो से मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही थी। जिसके बाद सोमवार को वीरेंद्र सिंह निवासी निमोटा द्वारा गोपालपुर थाने में आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन आर्य को दलबल के साथ निज निवास से गिरफ्तार कर, उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां आइटी के दो मामलों में कोर्ट ने जमानत दे दी, वहीं कार्यपालिका न्यायालय में जब धारा 151 में पेश किया और अधिवक्ताओं ने जमानत के लिए आवदेन दिया, तो तहसीलदार ने साल्वेंसी नहीं मिलने पर एक दिन का समय बढ़ाते हुए आरोपित को जेल भेज दिया। इससे छह माह पूर्व करणी सेना के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अर्जुन आर्य पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

Written by XT Correspondent