एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
आगामी नगर निगम के चुनाव हेतु बनाई गई मतदाता सूची में शामिल सवा लाख के लगभग फर्जी नामो को हटाने के लिये कांग्रेस ने शिकायत की है गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर 15 फरवरी तक दावे आपत्तियां बुलाये गये है जिसमे आपत्ति के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव श्री दिलीप कौशल ने आपत्ति के साथ लगभग 1200 पृष्टों प्रमाण के रूप में पेश किये।
कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों कलेक्टर के आदेश से संपूर्ण इंदौर नगर सीमा में आधार सीडिंग का कार्य नगर निगम के19 झोनो के माध्यम से कराते हुए निवासरत परिवारों का भौतिक सत्यापन कर लगभग 80 हजार सदस्यों को निवासरत नही होना या मृतक पाया गया था तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित13500 गैर निवासरत परिवारों के लगभग 50 हजार सदस्यों को पूर्व में गैर निवासरत घोषित किया गया था जिसके बाद भी उक्त 1,25 हजार मतदाताओ के नाम 2021 की मतदाता सूची में शामिल है ।
श्री कौशल को उक्त गैर निवासरत, मृतक तथा सर्वे रिपोर्ट की जानकारी सूचना के अधिकार में नगर निगम ने प्रदान की जिसमें से 100 परिवारों का निजी रेंडम सर्वे करने पर पाया की गैर निवासरत अथवा मृतक घोषित सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शामिल है ।
श्री कौशल ने उक्त समस्त सदस्यों के समग्र आईडी नंबर तथा मतदाता सूची के पृष्टों सहित लगभग 12ऊ प्रष्ट की शिकायत निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है ।
कांग्रेस की मांग है की जारी की गई मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कराकर गैर निवासरत तथा मृतक सदस्यों को मतदाता सूची से अलग हटाया जाए ।