November 29, 2024

मंदसौर के नाहरगढ़ आरडी गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

मंदसौर। मन्दसौर जिले के नाहरगढ़ आरडी गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी, तलवार और फायरिंग का खुलकर इस्तेमाल किया गया। एतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

फायरिंग में लालसिंह सहित 6 से अधिक सदस्य गंभीर घायल हुए है। घायलों में महिलाएं भी शामिल है। सभी घायलों को मन्दसौर जिला चिकित्सालय लाया गया हैं। वहीँ लालसिंह को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा कि आरडी गांव के दो पक्ष भवाना और कछावा परिवार एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आमने सामने हो गये थे।

घटना के बाद मंदसौर कलेक्टर श्री पुष्प ने भी आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों एवं गलत जानकारी पर ध्यान न दे। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बताया गया कि पत्र क्रमांक /1173/सा. लेख./2019 मंदसौर/ दिनांक 11 अगस्त 2019 से संपूर्ण जिले में सोशल मीडिया के सम्बंध में धारा 144 लगी हुई है। सभी धार्मिक त्योहारों, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक जुलूसों के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा कारित कृत एवं सोशल मीडिया साइट्स, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री भेजने, शेयर करने पर दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 144 (2) के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Written by XT Correspondent