राजगढ़। दलित समाज द्वारा निकाले जा रहे चल समारोह में बाबा भीमराव आंबेडकर का गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दलित समाज के महिला और पुरुष थाने में ही धरने पर बैठ गए और दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
दरअसल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के भोजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम अहिल्यापुरा में दलित समाज के द्वारा बाबा रामदेव का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में एक गाना चलाया गया जिसमें बाबा भीमराव आंबेडकर का जिक्र था जिसको लेकर कुछ लोगों ने चल समारोह में इस गाने को ना चलाने के लिए कहा लेकिन उसे जब दोबारा चलाया गया तो विवाद बढ़ गया और मामला थाने तक पहुंच गया। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि उनके साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की है, जबकि पुलिस इस मामले में जांच की बात करती रही।
थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय विवाद हुआ पहले यह अभद्रता तक सीमित था। बाद में मारपीट पर लोग उतारू हो गए। ऐसे में जुलूस को छोडक़र वे भोजपुर थाने पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई।