एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर में प्रशासन ने 12 से 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया है , जिसके तहत सुबह 10:00 बजे तक दूध , सब्जी , किराना मिलेगा और रेस्टोरेंट्स संचालक अपना किचन चालू कर होम डिलीवरी भी करवा सकेंगे ,औद्योगिक क्षेत्रों में गतिविधियां चालू रहेगी और बैंक , एटीएम सहित अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है , ट्रांसपोर्ट संचालन भी जारी रहेगा . 17 और 18 अप्रैल को शासन द्वारा पूर्व से घोषित लॉकडाउन जिसे अब कोरोना कर्फ्यू नाम दिया गया है ,वह लागू रहेगा , अगर शासन उसमें कोई संशोधन नही करता है तो फिर 19 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे तक यह कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है .