हिमांशु जोशी इंदौर। नगर निगम ने नर्मदा की पाइप लाइन बिछाने के लिए बिना अनुमति के 25 करोड़ की बायपास की सड़क खोद डाली । इसकी जानकारी न सड़क बनाने वाली गायत्री प्रोजेक्ट को दी गई न सड़क खोदने की अनुमति एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) से ली गई । सड़क खुदने से आए दिन ट्रेफ़िक जाम हो रहा है और दुर्घटना भी हो रही हैं।
गायत्री प्रोजेक्ट प्रबंधन दवारा एनएचएआई को इस संबंध में लिखित शिकायत की गई है । वहीं महापौर का कहना है केंद्रीय सड़क एवं पोत परिवहन मंत्री को इससे अवगत करा कर मदद माँगी जाएगी ।
इंदौर नगर निगम बासपास पर डीपीएस से राउ सर्कल तक नर्मदा की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछा रहा है ।इस पाइप लाइन को बिछाने के लिए क़रीब 12 किलोमीटर की सर्विस रोड नगर निगम ने खोद दी । सर्विस रोड खोदने के लिए निगम ने न तो एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) से किसी तरह की अनुमति ली न ही बायपास पर काम कर ही गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी को कोई सूचना दी । सर्विस रोड खोद देने से इसका उपयोग करने वाले आस पास की टाउनशिप के हज़ारों रहवासियों को परेशानी आ रही है । वहीं मेन बायपास पर सर्विस रोड का ट्रेफ़िक शिफ़्ट होने से वहाँ ट्रेफ़िक का प्रेशर बढ गया है । इससे ट्रेफ़िक जाम की समस्या हो गई है ।
न सूचना न अनुमति
नगर निगम ने बासपास की 12 किलोमीटर की सर्विस रोड जिसकी लागत क़रीब 25 करोड़ है वह खोद दी। सड़क खुदने से आए दिन जाम और दुर्घटना हो रही हैं । इसके लिए हमने एनएचएआई को लिखित शिकायत की है। यह सड़क हम नहीं बनाएँगे । – अजय कुमार पांडे, मैनेजर गायत्री प्रोजेक्ट
हम केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी से बात कर रहे हैं – मालिनी गौड़, महापौर
निगम ने नर्मदा की पाइप लाइन डालने के लिए 12 किलोमीटर की 23 करोड़ की सर्विस रोड खोद दी ?
– हाँ नर्मदा लाइन का काम चल रहा है ।
बायपास बना रही गायत्री प्रोजेक्ट ने निगम की एनएचएआई को लिखित शिकायत की है ?
– यह मेरी जानकारी में नहीं है ।
गायत्री प्रोजेक्ट का कहना है सड़क खोदने वाले ही इसे बना कर दे हम ज़िम्मेदार नही। कौन बनाएगा इसे ?
– हमारे पास भी फ़ंड नहीं
बासपास की सर्विस रोड खोद देने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही है और ट्रेफ़िक जाम हो रहा है ?
-हम केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से इस विषय में बात कर रहे हैं ।