September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने “दृश्यम” फ़िल्म देखकर अपहरण की कहानी बनाने वाले का किया पर्दाफ़ाश।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर में बॉलीवुड फ़िल्म “दृश्यम” देखकर एक टैक्सी चलाने वाले मुरार बड़ागांव निवासी परमाल माहौर ने खुद के ही अपहरण की कहानी बना दी। लेकिन क्राइम ब्रांच ने घटना का पर्दाफ़ाश कर दिया।
आरोपी ने जो कहानी बनाई वह इस प्रकार की थी की वह तीन दिन पहले स्कूल से टैक्सी में बच्चों को लेकर आ रहा था।
तभी बाइक सवार दो बदमाश उसे ओवरटेक करते हैं। एक बदमाश उस पर कट्टा अड़ाकर उसे अपने साथ ले गए। वैन में बैठे छात्र घटना के चश्मदीद बने। घटनास्थल उप नगर मुरार के बड़ा गाँव बताया गया। दिनदहाड़े हुए अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने पड़ताल शुरू की तो परत दर परत कहानी खुल कर सामने आ गई। क़रीब 3 दिन बाद अपहृत टैक्सी चालक को क्राइम ब्रांच ने आतंरी गाँव से बेटी के ससुराल से उठा लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया मूवी देखने के बाद खुद के अपहरण की प्लानिंग की। दो दोस्तों की मदद ली उन्हें भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
 20 लाख रुपए का कर्ज इसलिए बनाई कहानी 
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में परमाल ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि उस पर लगभग 20 लाख रुपए कर्ज है। कर्जदार परेशान कर रहे थे। दूसरा उसका एक व्यापारी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उसे भी वह सबक सिखाना चाहता था। इसलिए पहले दृश्यम फिल्म देखी फिर उसने अपने अपहरण की योजना दोस्त भूरा और रामदास के साथ मिलकर बनाई थी। उसे लगा कि दृश्यम फिल्म की तरह वह भी पुलिस को चकमा दे देगा, लेकिन वो फिल्म थी यह हकीकत।
शातिर अंदाज में मोबाइल का लॉक बच्चों को बताया
आरोपी ने शातिर तरीक़े से वैन में आने वाले छात्रों को अपने मोबाइल का लॉक नंबर किसी न किसी बहाने से बार बार दे रहा था। जिससे उसके अपहरण के बाद वैन में बैठे छात्र उसके पुलिस को सूचना दे सकें।
जिससे उसके अपहरण के बाद छात्र पुलिस या घर पर सूचना दे सकें।
Written by XT Correspondent