November 22, 2024

क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस ने स्मगलर को 10 लाख रूपये की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

एसएसपी ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक तस्कर थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत शंकरपुर स्टेडियम के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने की फिराक में खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर से एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया एवं एडिशनल एसपी (मध्य/यातायात)अभिनव चौकसे,भापुसे को क्राईम ब्रांच तथा थाना बहोड़ापुर की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ने भेजा।

रात में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी. अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत शंकरपुर स्टेडियम के पास मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसनेेे पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा उसे धरदबोचा। पकडे़ गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक सफेद रंग की पालीथिन से 100.30 ग्राम स्मैक रखी हुई थी, जिसे विधिवत जप्त किया गया, जप्त स्मैक की अनुमानित कीमती लगभग 10 लाख रूपये है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये स्मैक तस्कर से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को उरई जिला जालौन(उ.प्र.) का रहने वाला बताया तथा उसके द्वारा मैनपुरी उ0प्र0 से स्मैक लाकर ग्वालियर में किन-किन लोगों को बैची जाती थी, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये स्मैक तस्कर के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0 263/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Written by XT Correspondent