एक्सपोज़ टुडे।
क्राईम ब्रांच व थाना मुरार मंदाकिनी गार्डन के पास मोबाइल पर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए 03 सट्टेबाजों को पकड़ा
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को सूचना मिली की थाना मुरार क्षेत्र में एमएच चौराहे के पास मंदाकिनी गार्ड के पास कुछ सदिग्ध लोग आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी क्राइम व पूर्व क्षेत्र राजेश डण्डोतियाको पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा इस पर क्राईम ब्रांच व थाना ठाटीपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने सीएसपी मुरार रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध विजय भदौरिया और थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान मंदाकिनी गार्डन एमएच चौराहे पर कार्यवाही के लिए भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग मोबाइल पर आईपीएल मैच पर रूपयों का हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलाते हुए मिले। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके से सट्टा खिलाते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए लगातार कॉल आ रहे थे जिस पर पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा कम रूपयों में अधिक रूपये देने की बात की जा रही थी। पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वह वेबसाईटों के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे थे। उन्होने बताया कि ऑनलाईन साईटों की लिंक एक अन्य व्यक्ति के द्वारा उन्हे भेजी जाती थी। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों तलाशी लेने पर उनके पास से 90,000/-रूपये मिले जो कि सट्टे में लेनदेन के लिये रखे हुए थे। पकड़े गये तीनों आरोपी के पास से पुलिस टीम द्वारा *तीन मोबाइल तथा 90,000/-रूपये नगद* जप्त किये गये। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने निर्देश पर क्राईम ब्रांच तथा ग्वालियर पुलिस द्वारा विगत दिनों से लगातार आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे लागों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है