September 23, 2024

क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम ने तीन तस्करों को 20 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम ने तीन तस्करों को 20 लाख रूपये कीमत की स्मैक सहित किया गिरफ्तार।
ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्कर थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत मरघट के बगल से नदीपार टाल के पास अवैध मादक पदार्थ बैचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा थाना थाटीपुर की संयुक्त टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजने हेतु निर्देष किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं उप पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. दीपक यादव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर की टीम को भेजा गया। पुलिस टीम को थाना थाटीपुर क्षेत्रान्तर्गत मरघट के बगल से नदीपार टाल के पास मुखबिर के बताये हुलिया के तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए दिखे, जिन्होनेे पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उन्हे धरदबोचा। पकडे़ गये तीनों संदिग्ध व्यक्ति की बारी-बारी से तलाषी लेने पर एक तस्कर के पास से एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें 100 ग्राम स्मैक रखी हुई थी। अन्य दोनों तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 50-50 ग्राम स्मैक पालीथिन में रखी हुई मिली, जिसे विधिवत जप्त किया गया, कुल जप्त स्मैक 200 ग्राम अनुमानित कीमती 20 लाख रूपये है। पकड़े गये स्मैक तस्करों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह इटावा उ0प्र0 से स्मैक लाकर उसकी पुड़िया बनाकर बैचा करते थे। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना थाटीपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे स्मैक के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियर पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों के विरूद्व लगातार की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री राजेश हिंगणकर,भापुसे ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम के सदस्यों को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

जप्त मशरूका:- 200 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 20 लाख रूपये।

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी थाटीपुर निरी. दीपक यादव थाना क्राईम ब्रांच की टीम- उनि नरेन्द्र सिसौदिया, प्र.आर. घनश्याम जाट, भगवती सोलंकी, जितेन्द्र तोमर, आर. रणवीर यादव, महेन्द्र सिकरवार, देवबृत तोमर, नरवीर राना, नवीन पाराशर, देवेश, थाना थाटीपुर की टीम- उप निरी. बलराम मांझी, प्र.आर. अजय गोयल, बेताल सिंह, आरक्षक यतेन्द्र, रंजीत, आकाश तोमर, धीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Written by XT Correspondent