एक्सपोज़ टुडे।
क्राईम ब्रांच ने 19 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि थाना गोला का मंदिर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार बदमाश प्रेमनगर (नई दिल्ली) छिपा हुआ है।सूचना पर से एसएसपी ने एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डौतिया को अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे* के साथ समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच ग्वालियर तथा थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर बदमाश को पकड़ने का निर्देश दिया।
दरअसल वर्ष 2021 में फरियादी राजभान सिंह कुशवाह पुत्र श्री राज किशोर कुशवाह द्वारा दूध परिवहन हेतु अनुबंध राशि 19 लाख 73 हजार 410 रूपये की धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त शिकायत की जांच पर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 57/2021 धारा 420,406,409,467,468 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश की जा रही थी।
एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) ने नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर* एवं *उप पुलिस अधीक्षक अपराध विजय सिंह भदौरिया* के नेतृत्व में टीम बनाकर हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा, प्रभारी थाना प्रभारी गोला का मंदिर उनि ब्रजमोहन शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच, थाना विश्वविद्यालय एवं गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान नई दिल्ली भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.05.2022 को मुखबिर के बताये स्थान पर स्थित मकान की घेराबंदी कर उक्त बदमाश को धरदबोच लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से प्रकरण के सबंध में पूछताछ करने पर उसने *फरियादी से 19 लाख 73 हजार 410 रूपये की धोखाधड़ी* करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरारी ईनामी बदमाश को थाना गोला का मंदिर के अप0क्र0 57/202 धारा 420,406,409,467,468 भादवि मे गिरफ्तार कर उससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।